सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

life quotes in hindi | Zindagi Quotes in Hindi

Life Quotes in Hindi | Zindagi Quotes in Hindi



life quotes in hindi



life quotes in hindi




वक्त निकल जाने के बाद,
कदर की जाये तो,
कदर नहीं अफसोस कहलाता है।

 


life quotes in hindi




सक्सेस के लिए दूसरे के
भरोसे नहीं रहना चाहिए,
क्योंकि उसे सक्सेस का पता होता
तो वो खुद सक्सेस न हो जाता।

 



life quotes in hindi


इज्जत किसी इंसान की नहीं होती
जरूरत की होती है
जरूरत खत्म इज्जत खत्म
यही दुनिया का सच है!

 


life quotes in hindi

Bachpan Shayari  

Gareebi Shayari   

Insaniyat Shayari   

 Chot Par Shayari





कुछ लोग ऐसे भी होते है,
जो सिर्फ हमारे सामने ही,
हमारे होते है।

 



life quotes in hindi


अच्छे संस्कार किसी
दुकान से नहीं मिलते
वो परिवार के माहौल से ही मिलते हैं।

 

life quotes in hindi


कुछ रहम कर ऐ जिंदगी,
थोडा संवर जाने दे।
तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे,
पहले वाला तो भर जाने दे।


life quotes in hindi



उस इंसान की हमेशा कदर करना,
जो Busy होने के बाद भी,
आपको Time देता है।

 

life quotes in hindi

z


सुकून ढूंढ रहा हूँ थोड़ा, वैसे तो ज़िंदगी ने दिया बहुत कुछ है

 




मरने नहीं देती ज़िंदगी, जब तक जीना ना सीखा देती I

 

life quotes in hindi



दूसरों के बारे में इतना ही बोलो
जितना खुद के बारे में सुन सको!

 




बाद में बस यादें आती है वक्त नहीं, इसलिए जी लो हर एक लम्हा I

 

life quotes in hindi




नाराज़गी कभी वहाँ मत रखिये !
जहाँ आपको बताना पड़े कि आप नाराज़ हो !!

 

life quotes in hindi


ज़िन्दगी में मित्र और चित्र अगर दिल से बनाओगे !
तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे !!

 



life quotes in hindi



ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी है दोस्तों !
इंसान पल भर में याद बन जाता है !!

  z



life quotes in hindi


ज़िन्दगी में इतनी शिद्दत के साथ अपने किरदार को निभाओ ! कि पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें !!

 



life quotes in hindi



तूफ़ान का आना भी बहुत ज़रूरी है ज़िन्दगी में !
पता तो चलता है कौन हाथ पकड़े रहता है कौन
छोड़ देता है !!

 



कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता है !
पर कोई निखर जाता है तो
कोई बिखर जाता है !!

 

life quotes in hindi


ज़िन्दगी में आदमी को केवल अमीर नहीं होना चाहिए !
उसके पास ज़मीर भी होना चाहिए !!

 


life quotes in hindi



अपनी ज़िन्दगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद ​करो
​जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो !

 



life quotes in hindi



ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती !
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है !!

 


life quotes in hindi



अगर आपमें अहंकार है और आपको बहुत गुस्सा आता है !
तो ज़िन्दगी में आपको किसी और दुश्मन की कोई ज़रूरत नहीं !

 



life quotes in hindi


हम सोचते थे ज़िन्दगी बदलने में बहुत समय ​लगेगा ! पर क्या पता था बदलता हुआ समय ज़िन्दगी बदल देगा !

 




life quotes in hindi


ग़रीबी में पले हुए बच्चे ज़्यादा
समझदार होते हैं क्यूँकि..
वे बारिश और धूप की मार,
बचपन में देख चुके होते हैं.

 

life quotes in hindi



हालातों ने जो Chapter सिखाया है उसके एक एक शब्द याद रहते है I

 


लोग कहते है ज़िंदगी मिली है अपने हिसाब से जीने के लिए, लेकिन वही लोग सुबह होते ही किसी और के हिसाब से जीने चले जाते है I

 

life quotes in hindi





कोई आपको छोड़ के चला गया तो क्या हुआ I अब जो वो मिले उसकी दुनियां ठहर जानी चाहिए I

 


life quotes in hindi



मंजिल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनों में जान होती है
पंखों से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है..

 


लोगों को खोने से मत डरो
डरो इस बात से की लोगों का दिल रखते रखते
कहीं खुद को न खो बैठो

 


life quotes in hindi



जो आप बन सकते थे वो बनने के लिए कभी भी बहुत देर नहीं हुई होती है.

 

life quotes in hindi


जिन्हें आपको गलत ही समझना है वो लोग, आपके मौन का भी गलत अर्थ निकाल ही लेंगे...।

 


life quotes in hindi



अपने उसूल कुछ ऐसे भी तोड़ने पड़े मुझे,
जहाँ मेरी गलती नहीं थी वहां भी
हाथ जोड़ने पड़े मुझे।

 


life quotes in hindi



समंदर जैसी इस दुनिया में, हम कागज का नाव लिये चल रहे है I



life quotes in hindi


परिंदे भी नहीं रहते पराये आशियानों में,
हमने जिंदगी गुजारी है किराये के मकानों में !!

 



life quotes in hindi


खुद को हराना किसी और को हारने से ज्यादा अच्छा है। 

 

life quotes in hindi



जिंदगी के खेल में यह आप पर निर्भर है, आप खिलाड़ी बनना चाहते हैं या खिलौना।

 

life quotes in hindi



जहाँ उम्मीद नहीं होती, वहां तकलीफ की कोई गुंजाइश भी नहीं होती

  



life quotes in hindi




में कल को तलाशता रहा दिनभर
और शाम होते होते
मेरा आज डूब गया

 

life quotes in hindi


दर्द तब होती है, जब खुद को ठोकर लगती है  वरना दूसरों के तो सिर्फ लहू ही नजर आते दर्द नहीं I

 


life quotes in hindi



ज़िंदगी और Swimming में एक चीज Common है तैर गए तो पार नहीं तो बीच मझदार 

 

life quotes in hindi


बस बातें अपने जैसे करते है बांकी पराये सब है 

 


life quotes in hindi

रास्ता सही होनी चाहिए क्योकि कभी कभी मंज़िल रास्तों में मिल जाती है I

 



life quotes in hindi


हर रिश्ते का नाम हो ये ज़रूरी तो नहीं !
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी को सांसे दें
जाते हैं !!

 


life quotes in hindi


आसुओ को पलकों में लाया न कीजिये,
दिल की बात हर किसी को बताया न कीजिये,
मुट्ठी में नमक लेकर गुमते है लोग,
अपने ज़ख़्म हर किसी को दिखाया न कीजिये.

 


life quotes in hindi



ज़िंदगी मीठी बनाने के लिए अक्सर, सही
वक्त पर कड़वी घूंट पीनी जरूरी होती है

 

life quotes in hindi

वक़्त भी सिखाता है और गुरु भी ,
दोनों में फर्क सिर्फ इतना सा है ,
गुरु सीखा कर इम्तिहान लेता है ,
और वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है.

 

life quotes in hindi





उसने महबूब ही तो बदला है ताज्जूब कैसा * * दूआ कबूल ना हो तो लोग खूदा भी बदल लेते हैं !!

 



life quotes in hindi




जो पानी से नहायेगा वो
सीर्फ लिबास बदल सकता है
लेकिन जो पसीने से नहाएगा
वो इतिहास बदल सकता है!

 



किसान की भी क्या दुविधा छत टपकी है उसकी फिर भी बारिश की दुआ करता है I

 




शुक्रिया ज़िन्दगी…जीने का हुनर सिखा दिया,
कैसे बदलते हैं लोग चंद कागज़ के टुकड़ो ने बता दिया,
अपने परायों की पहचान को आसान बना दिया,
शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया।

 



खुदा ने बहुत सी अच्छी चीज बनाई है उस में एक हमारा दिमाग भी है बस उसे Use करने के लिए बता देता तो हम भी करोड़पति बन जाते I

 


समय और जरुरत बलदते ही सब के चेहरे बेनकाब हो जाते है पता नहीं या तो हम में कुछ कमी आ जाती है या वो Acting अच्छी करने लगते है I

 




ज़िंदगी चक्रव्यूह है, और मैं अभिमन्यु II

 




चलने की कोशिश कर रहा हूँ, ज़िंदगी जिस रस्ते पर ले जाना चाहती है I 

 


औरों को ढूंढते - ढूंढते मैंने खुद को पा लिया दुनिया के इस भीड़ में

 


आजकल सब यही कहते रहते है वक्त नहीं मिलता, मझे समझ नहीं आता की busy वक्त हो गया है या आदमी 

 


कल रात ज़िंदगी मेरे सपने में आई थी और कहा कब तक चलेगा किसी और के पीछे अब खुद के पीछे चल I

 

दिमाग के भी Bandage होने चाहिए I कुछ लोग शरीर से नहीं दिमाग से पैदल होते है I

 


अपनी ज़िन्दगी से मैं बहुत ख़ुश हूँ !
क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र
है !!

 












हर एक बात पर वक़्त का तकाजा हुआ,
हर एक याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ,
सुना करते थे ग़ज़लों में जुदाई की बातें,
खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ.

 


झूठ ही झूठ है दुनियाँ में,
सच को समझें कैसे,
नक़ाबों से भरे बाज़ार में,
आईना बेचें कैसे.

 


वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इन्सान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे…

 


जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेके आती है,
और जिन्दगी की हर शाम कुछ तर्जुबे देके जाती है,

 



ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नही हूँ मैं,
हैरत से ना देख कोई मंज़र नही हूँ मैं,
उनकी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही,
मगर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नही हूँ मैं..

 


आँखों में पानी रखो, होंठो पे चिंगारी रखो,
जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ के, कुछ नहीं हैं मंजिलें,
रास्ते आवाज़ देते हैं, सफ़र जारी रखो..

 


इश्क के गुल,थोडे इंतजार में नहीं खिलते,
मंजिल पर खडे लोग,मझधार में नहीं मिलते,
रूह तक में बस जाए खुशबू जिनकी,
अब वो फूल बाजार में नहीं मिलते..

 


हमारे जीने का अलग अंदाज है,
एक आँख में आँसू तो दूसरे में ख्वाब है,
टूटे हुए ख्वाबो पे आँसू बहा लेते है,
और दूसरी आँख में फिर से ख्वाब सज़ा लेते है..

 

Attitude Shayari in Hindi

Girl Attitude Status in Hindi

हर शाम कह जाती है एक कहानी,
हर सुबह ले आती है एक नई कहानी,
रास्ते तो बदलते है हर दिन लेकिन,
मंजिल रह जाती है वही पुरानी..

 


किताबों के पन्नो को पलट के सोचता हूँ,
यूँ पलट जाए मेरी ज़िंदगी तो क्या बात है,
ख्वाबों मे रोज मिलता है जो,
हक़ीकत में आए तो क्या बात है,
कुछ मतलब के लिए ढूँढते हैं मुझको,
बिन मतलब जो आए तो क्या बात है..

 


रोने से किसी को पाया नहीं जाता,
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता,
वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए,
पर जिन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए.

 


चेहरे की हँसी से गम को भुला दो,
कम बोलो पर सब कुछ बता दो,
खुद ना रूठो पर सबको हँसा दो,
यही राज है ज़िन्दगी का,
जियो और जीना सिखा दो।

 


कदम कदम पर बहारो ने साथ छोड़ा,
जरुरत पडने पर यारो ने साथ छोड़ा,
वादा किया सितारोँ ने साथ निभाने का,
सुबह होते ही सितारो ने साथ छोड़ा..

 


जिंदगी की शाम ने खयालात ही बदल डाली,
सुबह क्या हुई हालात ही बदल डाली

 


Rooth Jao Kitna Bhi Mana Leinge
Door Jao Kitna Bhi Bula Leinge
Dil Aakhir Dil Hai Saagar Ki Ret Toh Nahi
Ki Naam Likh Kar Usse Mita Denge…

 



ये दुनियां बड़ी जालिम है
दिल से फसाती है
दिमाग से लुटती है!

 

desi attitude status

Yadav Shayari Hindi 

yadav status

आहिस्ता चल ऐ जिन्दगी।
कुछ कर्ज चुकाने बाकी है,
कुछ के दर्द मिटाने बाकी है,
कुछ फर्ज निभाने बाकी है।

 


रिश्तों की चाय में शकर
जरा माप के रखना चाहिये
फीकी हुई तो स्वाद नहीं आएगा
ज्यादा मीठी हुई तो मन भर जाएगा!

 


थक गयी मेरी जिन्दगी भी
लोगों को जवाब देते-देते,
कहीं अब मेरी मौत ना
लोगों का सवाल बन जाये।

 


आपके जीने की वजह बहुत बड़ी होनी चाहिए।
अगर वो बड़ी है, तो वो अपने आप ही,
आपसे बड़े-बड़े काम करवाते चली जाएगी।

 


बहुत ही सुन्दर वर्णन है
मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए
अभिमान मर जाएगा
आखों थोड़ा भीगा कर देखिए
पत्थर दिल पिघल जाएगा
दाँतो को आराम देकर देखिए
स्वास्थ्य सुधर जाएगा
जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए
कलेश का कारवाँ गुजर जाएगा
इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए
खुशियों का संसार नज़र आएगा!

 



गम एक अनुभव है
जो हर किसी के पास है,
खुशी एक एहसास है
जिसकी हर किसी को तलाश है।

 


आंखें तो सबकी एक जैसी ही होती है,
पर सबका देखने का अंदाज
अलग अलग होता है।

 

Yaari Status

friendship quotes in hindi

Hindi Quotes on Friendship 


पैसे का घमंड मत कर
क्योंकि पैसे भी घमंडी के पास
रहना पसंद नहीं करते।

 


ज़िंदगी की चक्की में ख्वाइसे पिस्ती है
तब जाकर जरूरत भर का
आटा निकलता है!

 


में हमेशा खुश रहता हु
क्योकि में किसी से
कोई उम्मीद नहीं रखता
उम्मीदे हमेशा दर्द ही देती है!

 




मेरी जिंदगी सुलगती आग है।
कभी जल गई कभी धुआं धुआं।

 



अगर वो आपको याद नहीं करते तो
आप याद कर लिजिए
रिश्तें निभाते वक़्त मुकाबला नहीं किआ जाता!

 Romantic Shayari Hindi

Love Shayari | लव शायरी

Heart Touching Love Shayari in Hindi


अगर आप किसी शख्स को बेइन्तहा चाहो,
और वो फिर आपको धोखा दे जाये।
तो यकीन मानये,
वो शख्स इस दुनिया में
किसी का नहीं हो सकता।

 

मुसीबत आए तो ये मत सोचना
कि अब कौन काम आएगा
बल्कि ये देखना
अब कौन साथ को छोड़ कर जाएगा

 



अपनी ज़िंदगी में इंसान को
अपनी आदत न बनाना
क्योकि जब वोबदलता है
तो उससे ज्यादा खुद पर गुस्सा आता है!

 


कड़वा तो लगेगा, पर हकीकत है जनाब,
आज के दौर में लोग
औकात देखकर ही ताल्लुक रखते है।

 


दवा जेब में नहीं परन्तु
शरीर में जाए तो असर होता है
वैसे ही अच्छे विचार मोबाइल में नहीं
हृदय में उतरे तो जीवन सफल होता है!

 


साफ दिल के इंसानों के साथ,
ना जाने क्यों लोग,
खेलने की हद तक खेल जाते हैं।

 


कायर मौत से पहले
कई बार मरते हैं
और बहादुर एक ही बार।

 


वक्त सीखा देता है,
उसूल जिंदगी का।
फिर नसीब क्या? लकीर क्या?
और तकदीर क्या?

 




ये मत पूछना कि जिंदगी,
खुशी कब देती है?
क्योंकि शिकायतें तो उन्हें भी है,
जिन्हें जिंदगी सब कुछ देती है।

 


ये मत पूछना कि जिंदगी,
खुशी कब देती है?
क्योंकि शिकायतें तो उन्हें भी है,
जिन्हें जिंदगी सब कुछ देती है।

 


इंसान सब कुछ भूल सकता है,
सिवाय उन पलों के,
जब उसे अपनों की जरुरत थी,
और वो साथ नहीं थे।

 Romantic Shayari for Love in Hindi





जी लो हर लम्हा बीत जाने से पहले,
लौट कर यादें आती है, वक्त नही।

 


जिम्मेवारियां जब कंधो पर पड़ती है,
तो अक्सर बचपन याद आ जाता हैं।

 


दिल बड़ा रखोगे तो
पहचान अपने आप बढ़ जाएगी।

 


आप कब सही थे
इसे कोई याद नहीं रखता
लेकिन आप कब गलत थे
इसे सब याद रखते है!

 


जब कोई अपना,
गैरों जैसा व्यवहार करने लग जाए ना,
तब दूरियों का अहसास होने लगता है।

 


किसी से हद से ज्यादा उम्मीद लगाओगे तो,
एक दिन उस उम्मीद के साथ
खुद भी टूट जाओगे।

 


इसी प्रकार ज़िंदगी में 'बुरा समय' आ जाए
तो पेसो का उपयोग करना चाहिए
मगर पैसे को देख कर
बुरे रास्तो पर नहीं जाना चाहिए!

 


नींद आना खत्म हो जाये जहाँ से।
बस जिंदगी के सफर की शुरुआत,
वहीं से होती है।

 


इरादे मजबूत हो तो माउंट एवरेस्ट
भी छोटा लगता है,
वरना पहेली मंजिल पे
जाना भी दूर नजर आता है।

 


रिश्तों की बगिया में एक रिश्ता
नीम के पेड़ जैसा भी रखना
जो सिख भले ही कड़वी देता हो
तकलीफ में मरहम भी बनता है

 

किसी को इतना भी ना चाहो की भुला न सको।
क्योंको जिंदगी, इंसान और मोहब्बत,
तीनों बेवफा है।

 


अगर इरादे मजबूत हो तो
हजारों किलो मीटर चल के
भी जा सकते है।

 


अपनी महेनत पर भरोसा रख
क्योंकि बिना मतलब की कोई
भीख भी नहीं देता।

 


जब तक किसी काम को नहीं किया जाता
तब तक वह असम्भव लगता है!

 


मर्द के लिए औरत बड़ी अजीब चीज है,
मिल जाये तो नजर नहीं आती।
और ना मिले तो,
उसके सिवा कुछ नजर नहीं आता।

 




ठण्ड में हाथ काम नहीं करते और
घमंड में दिमाक काम नहीं करता!

 


पैसों में बहुत गर्मी होती है और
सबसे पहले ये
रिश्ते जलाकर राख कर देते है।

 


रोज-रोज गिर कर भी मुक़मल खड़ा हु
ऐ मुश्किलों देखो में
तुमसे कितना बड़ा हु!

 


सहारे ढूंढ़ने की आदत नहीं है
हमारी हम अकेले ही
पूरी महफ़िल को हिलाने का
हौसला रखते है!

 


अपने इरादे ओर सोच को
मजबूत रखो क्योंकि
यही आपके लक्ष्य को हासिल
करने में मदर करेगा।

 


जब आप खुश हो उसमे खुशी नहीं है,
बल्कि आपकी खुशी उसमे है,
जिसमे आपका परिवार भी खुश हो.

 


एक बात याद रखना आपकी
मेहनत ही आपको सक्सेस
दे सकती है और कोई नहीं।

 


ज़िंदगी का कड़वा सच
इंसान तब तक नहीं खोता
जब तक भीड़ में होता है
इंसान तब खोता है
जब वो अकेला होता है!

 

जिंदगी इतनी भी बुरी नहीं है कि,
मरने को दिल चाहे।
बस कुछ लोग इतना दर्द देते हैं कि,
जीने का दिल नहीं करता।

 




याद रखना अगर बुरे लोग,
सिर्फ समझाने से समझ जाते।
तो बांसुरी बजाने वाला,
कभी महाभारत नहीं होने देता।

 


भरोसा उस पर करो,
जो तुम्हारी तीन बातें जान सके।
हंसी के पीछे का दर्द,
गुस्से के पीछे का प्यार और
आपके चुप रहने की वजह।

 


लोग दिल बहलाने के लिए बात करते हैं।
और हम उसे अपनापन समझ बैठते हैं।

 


जो लोग दिल के अच्छे होते है
दिमाग वाले लोग
उनका जमकर फ़ायदा उठाते है!

 


शब्दो की ताकत को कम मत आंकिये
साहिब क्योकि छोटा सा
'हां' और छोटा सा 'ना'
पूरी ज़िंदगी बदल देता है!

 


इतर से कपड़ों को भी
महेका सकता है,
मजा तो तब आता है
जब महेनत की खुश्बू आये.

 


कीचड़ में पैर फस जाए तो
नल के पास जाना चाहिए
मगर नल को देख कर
कीचड़ में नहीं जाना चाहिए

 


अपने ही अपनों से करते है
अपनेपन की अभिलाषा
पर अपनों ने ही बदल राखी है
अपनेपन की परिभाषा!


माना की पैसे से खुशियां
नहीं खरीदी जा सकती
पर पैसे के बिना खुश होना
थोड़ा मुश्किल होता है!

 




आप सक्सेस के पीछे मत भाग्ये
मेहनत जारी रखें सक्सेस
खुद आपके पीछे भागेगा.

 


मेरी जिंदगी सुलगती आग है।
कभी जल गई कभी धुआं धुआं।

 


किसी से हद से ज्यादा
उम्मीद लगाओगे तो,
एक दिन उस उम्मीद के
साथ खुद भी टूट जाओगे।

 


एक बात हमेशा याद रखना अगर कर्म अच्छे होंगे तो हमेशा याद रहोगे दिलों में भी, लफ्जों में भी, और दुआओं में भी।

 


मौत आये तो शायद दिन संवर जाये।
वरना जिंदगी ने तो मार ही डाला है।

 


कठिन परिस्थितियों में
मेरा धैर्य और बढ़ जाता है।

 


जब कोई अपना,
गैरों जैसा व्यवहार करने लग जाए ना,
तब दूरियों का अहसास होने लगता है।

 






किसी से हद से ज्यादा उम्मीद लगाओगे तो,
एक दिन उस उम्मीद के साथ
खुद भी टूट जाओगे।

 


इतना कड़वा मत बोलो की लोग थूक दे
पर इतना भी मीठा मत बनो
की लोग तुम्हें निगल जाए!

 

जितना चाहे रुला ले मुझको,
तू ऐ जिन्दगी।
हँसकर गुजार दूंगा तुझको,
ये मेरी भी जिद है।

 


ये जिंदगी है, साहब!
यहाँ पीठ पीछे छुरा मारने वाले निर्दोष,
और भरोसा करने वाले को
दोषी मानते है।

 


वो जमाना अब नहीं रहा दोस्तों,
जब लोगों को किसी से बिछड़कर,
अफसोस होता है।

 


चैन से जीने के लिए
चार रोटी दो कपड़े काफी है
पर बेचैनी से जीने के लिए
चार गाडी और दो बंगले कम है!

 


बहुत बार हम धागे ही इतने
कमजोर चुन लेते है
की पूरी ज़िंदगी ही गाँठ बाँधने
में गुजर जाती है

 


जिंदगी के खेल में यह आप पर निर्भर है,
आप खिलाड़ी बनना चाहते हैं
या खिलौना।

 


आप किसी का अच्छा करते हो
करते रहो फिर होता यह है
फिर वह आपको बेकूफ़ समझने लगता है!

 



सब बदल जाते हैं,
यार भी, प्यार भी।
बस एक माँ-बाप की
मोहब्बत नहीं बदलती।

 


एक गलती से उसका फैसला मत करिए
क्योंकि कुछ कमियां है
तो कुछ खूबियां भी होगी।

 

किसी को गलत समझने से पहले
खुद को संतुष्ट कर लेना कि
मैं सही हूं या नहीं।

 



Mirza Galib Shayari in Hindi

हर एक स्टूडेंट के लिए
रिज़ल्ट से ज्यादा सीख
मायने रखती है।

 


सच बोलना तो दूर रहा
आजकल लोग
सच सुनना भी पसंद नहीं करते!

 


दर्द का मतलब उससे पूछो,
जिनको आधी रात को भूख लगती है।

 


तू चलना शरू तो कर
सक्सेस तुम्हारे पीछे आएगा।

 


खुद को पढ़ते है, फिर छोड़ देते है।
एक पन्ना जिंदगी का,
हम रोज मोड़ देते है।

 



समस्या का सामना करना
ही समाधान का आरंभ है।

 




दो ही हमसफर मिले जिंदगी में,
एक सब्र और दूसरा इम्तिहान।

 


दुनिया क्या सोचेगी
यह सोचना बंध करे,
और अपना दिल चाहे
वो करना शरू करे.

 


अपना जीवन छोटे बच्चे जैसा होना चाहिए,
कितनी भी बार क्योना गिरे लेकिन
चढ़ने का प्रयास जारी रखना चाहिए।

 


जरुरी नहीं कि कुत्ता ही वफादार निकले।
वक्त आने पर आपका वफादार भी,
“कुत्ता” निकल सकता है।

 

वक्त सीखा देता है,
उसूल जिंदगी का।
फिर नसीब क्या? लकीर क्या?
और तकदीर क्या?

 


मंजिल के सामने मत देख
चलना शुरू कर मंजिल पर
अपने आप पहुंच जाएगा।

 


आप हमेशा इतने छोटे
बनने की कोशिस करे,
हर छोटा और बड़ा व्यक्ति
आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनने की
कोशिस करे की आप जब उठे तो
सब आपके सन्मान लिए उठ जाये.

 

Gulzar Quotes in Hindi



नसीब का प्यार और
गरीब की दोस्ती,
कभी धोखा नहीं देती।

 


दूसरों के घर में जाकर
हंगामा वही लोग करते है
जिन्हें उनके घर में कोई
इज्जत नहीं मिलती

 




गम एक अनुभव है
जो हर किसी के पास है,
खुशी एक एहसास है
जिसकी हर किसी को तलाश है।

 


इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है,
बिल्लियाँ तो यूँ ही बदनाम है।

 


पैर में लगने वाली चोट,
संभल कर चलना सिखाती है।
और मन में लगने वाली चोट,
संभल कर जीना सिखाती है।

 


वक्त और अपने,
जब दोनों एक साथ चोट पहुचाएँ। तो,
इंसान बाहर से ही नहीं,
अन्दर से भी टूट जाता है।

 


जो लोग बुद्धि को छोड़कर
भावनाओं में बह जाते है,
उन्हें हर कोई मुर्ख
बना सकता है!

 

हमेशा नजरअंदाज करना उन लोगों को
जो आपके बारे में पीठ पीछे बात करते हैं,
क्योंकि वह उसी जगह रहने के लायक है
हमेशा आपके पीछे।

 


सिख नहीं पा रहा हु
मीठे झूठ बोलने का हुनर
कड़वे सच ने हमसे न जाने
कितने लोग छीन लिए!

 


यदि आपको कोई काम
करने में प्रॉब्लम हो रही है
तो याद रखना की आप
उस काम में मजबूत हो रहे है.

 


जिंदगी में सबसे ज्यादा दर्द,
दिल टूटने पर नहीं,
यकीन टूटने पर होता है।

 




सबको गोली की तरह लगती है
आपकी बातें मतलब
अच्छा है निशाना आपका!

 


माचिस किसी दूसरी चीज
को जलने से पहले खुद को जलाती है
गुस्सा भी एक माचिस की तरह है
यह दुसरो को बर्बाद करने से पहले
खुद क बर्बाद करता है!

 


घमंड के अंदर बुरी बात यह होती है
कि वो आपको कभी महसूस नहीं
होने देगा कि आप गलत हो !

 


जब अपने ही शामिल होते है
दुश्मनों की चाल में ,
तो फिर शेर भी फस जाता है
कुत्तों के बिछाए हुए जाल में!

 


आप तब तक नहीं समझ पाते
की आपके लिए कोन सही ही
जब तक आप वास्तव में खो नहीं देते!

 


मुँह पर 'सच' बोलने की आदत है मुझे
इसलिए लोग मुझे बतमीज कहते है!

 


सबसे कठिन काम सबको
खुश रखना और आसान
काम सबसे खुश रहना।

 


वो सफर बचपन के अब तक याद आते हैं,
मुझे सुबह जाना हो कहीं तो
रात भर सोते ना थे।

 


दुश्मन इतनी आसानी से,
कहाँ मिलते हैं?
बहुत लोगों का,
भला करना पड़ता है।

 



विजेता व नहीं बनते
जो कभी असफल नहीं,
बल्कि वह बनते हैं
जो कभी हार नहीं मानते।

 


वाणी में भी अजीब शक्ति होती है
कड़वा बोलने वाले का
शहद भी नहीं बिकता और
मीठा बोलने वाले की
मिर्ची भी बिक जाती है

 

Attitude Shayari in Hindi

Girl Attitude Status in Hindi

कितना ही सुलझ जाये,
अपने से हम।
ये जिंदगी अपनी बातों में हमें,
कभी-कभी उलझा ही लेती है।

 


कभी भी अपने हुनर का
घमंड मत करना क्योंकि
पत्थर भी पानी में अपने
वजन से डूब जाता है।

 


जो व्यक्ति हर पल
दुख का रोना रोता है,
सुख उसके द्वार से ही
वापस लौट जाता है।

 


परिवर्तन से डरना और
संघर्ष से कतराना
मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है!

 


कटी हुई टहनियाँ भी कहाँ पर छाँव देती है
हद से ज्यादा उमीदें हमेसा
घाव ही देती है!

 


प्यार, इज़्ज़त और मेहनत छोटे शब्द हैं !
पर ये जब मिल जाते हैं तो ज़िन्दगी बदल जाती
है !

 


ज़िन्दगी लम्बी होने की बजाय !
महान होनी ज़रूरी है !

 


ज़िन्दगी के Whatsapp के Last Seen जैसी
है !
आपको अपनी छिपानी है दूसरों की देखनी है !!

 






ज़िन्दगी को ज़्यादा गंभीरता से लेने की ज़रूरत
नहीं है दोस्तों !
यहाँ से ज़िंदा बचकर कोई नहीं जाएगा !!

 


ज़िन्दगी विज्ञान के प्रयोग जैसी है !
ज़िन्दगी बार प्रयोग करोगे, पहले से उतनी बेहतर
होती जाएगी !!

 


ज़रूरत से ज़्यादा अच्छे बनोंगे तो !
लोग नींबू समझकर निचोड़ देंगे !!

 


अपना ज़िन्दगी पर कभी घमंड हो तो एक
चक्कर क़ब्रिस्तान का लगाकर आ जाना !
न जाने तुम जैसे कितनो को खुदा ने मिट्टी से
बनाकर मिट्टी में मिला दिया !!

 


ज़िन्दगी में हर मौके का फायदा उठाओ !
लेकिन किसी के विश्वास का नहीं !!

 


ज़िन्दगी बहुत क़ीमती है !
इसे किसी पापा की परी के लिए यूँ बर्बाद न
कर !!

 


अगर ज़िन्दगी में कभी ऐसा लगे कि तुम्हें बहुत
कम मिला है !
तो एक बार किसी गरीब बस्ती में चले जाना !!

 


ज़िन्दगी में आप कितने ख़ुश है यह महत्वपूर्ण
नहीं है !
बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि आपकी वजह से
कितने लोग ख़ुश हैं !!

 


ज़रूर कुछ तो बनाएंगी ज़िन्दगी मुझको !
क़दम क़दम पर मेरा इम्तिहान लेती है !!

 


ख़ुश रहना है तो ज़िन्दगी के फैसले अपनी
परिस्थिति को देखकर लें !
दुनिया को देखकर जो फैसले लेते हैं वो दुःखी
ही रहते हैं !!

 


एक बात ज़िन्दगी भर याद रखिये !
आपका ख़ुश रहना ही आपका बुरा चाहने वालो
के लिए सबसे बड़ी सज़ा है !!

 


हमेशा समझौता करना सीखो, क्योंकि थोड़ा सा
झुक जाना !
किसी रिश्ते का हमेशा के लिए खो देने से बेहतर
है !!

 


हम क्या हैं वो बस हम ही जानते हैं !
लोग हमारे बारे में सिर्फ अंदाज़ा लगा सकतें
हैं !!

 


दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है तो !
सबसे पहले किसी का बुरा सोचना बंद
कीजिए !!

 


हर रोता हुआ लम्हा मुस्कुराएगा !
सब्र रख ऐ दोस्त वक़्त अपना भी आएगा !!

 


अगर आपको वक़्त का पता नहीं चल रहा है !
तो इसका मतलब कि आपका वक़्त अच्छा चल
रहा है !!

 


ज़िन्दगी एक ऐसी किताब है !
जिसके हज़ारो पन्ने अभी तक आपने नहीं पढ़े
हैं !!

 


अगर अपनी ज़िन्दगी से कभी नफरत हो न !
तो एक बार आपने माँ बाप की उन क़ुर्बानियों
को याद कर लेना जो तुम्हारी ख्वाहिशों को पूरा
करने में दी गयी है !!

 


मुफ्त में सिर्फ माँ बाप का प्यार मिलता है !
इसके बाद दुनिया में हर रिश्ते के लिए कुछ न
कुछ चुकाना पड़ता है !!

 


अपनी ज़िन्दगी से कभी भी नाराज़ मत होना !
क्या पता आपके जैसी ज़िन्दगी दूसरों लोगों के
लिए सपना हो !!

 




जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लो !
ये ज़िन्दगी भरोसे के क़ाबिल नहीं है !!

 

अगर आप सही हो तो कुछ भी साबित करने की
कोशिश मत करो !
बस सही बने रहो गवाही वक़्त खुद देगा !!

 


इंतज़ार मत करो जितना आप सोचते हो !
ज़िन्दगी उससे कई गुना तेज़ी से निकलती जा
रही है !!

 


चीज़ो की क़ीमत मिलने से पहले होती है !
और इंसान की क़ीमत खोने के बाद !!

 


ज़िन्दगी बर्थडे केक की तरह है आप अपना
हिस्सा लें !
लेकिन बड़ा हिस्सा छोड़ दें !!

 


ज़िन्दगी कितनी अजीब हो गयी है !
ख़ुश दिखना ख़ुश होने से ज़्यादा ज़रूरी हो गया
है !

 


ज़िन्दगी हमेशा दूसरा मौका ज़रूर देती है !
जिसे हम कल कहते हैं !!

 


बेइज़्ज़ती का जवाब इतने इज़्ज़त के साथ
दीजिए !
कि सामने वाला भी शर्मिंदा हो जाए !!

 


नसीब से ज़्यादा क़ीमती दुआ होती है !
क्योंकि जब ज़िन्दगी में सब कुछ बदल जाए तब
इंसान के पास दुआ ही बचती है नसीब बदलने
के लिए !

 


ज़िन्दगी में अगर ज़्यादा कठिनाइयां आये तो
उदास मत होना !
बस यह बात याद रखना कि मुश्किल रोल अच्छे
एक्टर को ही दिए जाते हैं !!

 



वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के
लिए !
लेकिन ज़िन्दगी दुबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने
के लिए !!

 


जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई
बड़ी बात नहीं है !
क्योंकि झुकता वही है जिसमे जान होती है
अकड़ तो मुर्दो की पहचान होती है !!

 


जीवन न तो भविष्य में है और न ही अतीत में
है !
जीवन तो केवल इसी पल में है जिसे आप जी
रहे हो !!

 


ज़िन्दगी जीने के लिए बस एक पल ही काफ़ी
है !
बशर्ते आपने उसे किस तरह जीया !!

 


ज़िन्दगी मैं तो मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का !
तू मुझसे जहाँ कहेगी उतर जाऊँगा !!

 


ज़िन्दगी दो दिन की है एक दिन आपके हक़ में
एक दिन आपके खिलाफ !
जिस दिन आपके हक़ में हो उस दिन ग़ुरूर मत
करना जिस दिन आपके खिलाफ हो उस दिन
सब्र करना !!

 


ज़िन्दगी तो उसकी है जिसकी मौत पर ज़माना
अफ़सोस करें !
वरना जन्म तो हर किसी का मरने के लिए होता
है !!

 


ज़िन्दगी की उलझनों ने शरारतें कम कर दी !
और लोग समझते हैं हम बड़े हो गए !!

 


ज़िन्दगी की असली उड़ान अभी बाक़ी है
ज़िन्दगी के कई इम्तिहान अभी बाक़ी हैं !
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीं हमने अभी तो
सारा आसमान बाक़ी है !!

 




ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है !
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है !!

 


जब तक यह जान पाते है कि ज़िन्दगी क्या है !
तब तक यह आधी ख़त्म हो चुकी होती है !!

 

जीवन में अपनों से बस उतना ही रूठना
कि आपकी बात और सामने वाले कि
इज्जत बरकरार रहे।

 


कुछ मिनट में ज़िन्दगी नहीं बदलती !
लेकिन मिनट में सोचकर लिया हुआ फैसला पूरी
ज़िन्दगी बदल देता है इसलिए फैसलों को
अहमियत दीजिए !!

 


ज़िन्दगी हमें बस एक ही बार मिलती है !
अगर सही से जी जाये तो एक ही बार काफ़ी
है !!"

 


अपनी ज़िन्दगी में हर किसी को अहमियत
दीजिये !
क्योंकि जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे और जो बुरे
होंगे वो सबक़ देंगे !!

 


क्या लिखूँ मैं अपनी ज़िन्दगी के बारे में दोस्तों !
वो लोग ही बिछड़ गए जो कभी ज़िन्दगी हुआ
करते थे !!

 


जीवन बांसुरी की तरह है जिसमे बाधाओं रूपी
कितने भी छेद क्यूँ न हो !
लेकिन जिसको उसे बजाना आ गया उसे जीवन
जीना आ गया !!

 


सच सूरज की तरह होता है
आप उस पर कुछ देर तक ही
पर्दा दाल सकते है
पर वह कहीं जाने वाला होता!

 





जितने दिन ज़िन्दगी को आपने खुलकर जी
लिया वही दिन आपके हैं !
बाक़ी दिन तो कैलेंडर की तारीखें हैं !!

 


किसी के आने या जाने से ज़िन्दगी नहीं रूकती !
बस जीने का अंदाज़ बदल जाता है !!

 


दिल बड़ा रखोगे तो
पहचान अपने आप बढ़ जाएगी।

 


ज़िन्दगी तो सभी के लिए एक जैसी है !
फ़र्क सिर्फ इतना है कि कोई दिल से जी रहा है
तो कोई दिल रखने के लिए जी रहा है !!

 


जो लोग अन्दर से मर जाते है ना,
वो फिर ओरों को जीना सिखाते हैं।

 


अगर इरादे मजबूत हो तो
हजारों किलो मीटर चल के
भी जा सकते है।

 

ज़िन्दगी बड़ी अजीब होती है कभी हार तो कभी
जीत होती है !
तमन्ना रखो समुन्द्र की गहराई छूने की किनारो
पर तो बस ज़िन्दगी की शुरुआत होती है !!

 


छोटी - छोटी बातो पर
वही लोग गुस्सा करते है
जिन्हे हमारी फ़िक्र होती है!

 


जैसे तैसे गुजरने वाले को “उम्र” कहते हैं।
“जिंदगी” नहीं साहब।

 


कहते है ज़िन्दगी का आखरी ठिकाना ईश्वर का
घर है !
कुछ नेकियाँ इखट्टा करले ऐ मुसाफिर किसी के
घर खाली हाथ नहीं जाया करते !!"

 


ऐ ज़िन्दगी तू अपनी रफ़्तार पर इतना न इतरा !
जो रोक ली मैंने अपनी सांसे तो तू भी चल न
पाएगी !!

 


एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही ज़िन्दगी है !
इसलिए वक़्त उन्हें दो जो तुम्हें दिल से चाहते
हैं !!

 


ज़िन्दगी में कभी उदास मत होना, कभी किसी
बात पर नाराज़ मत होना !
ये ज़िन्दगी एक संघर्ष है चलती रहेगी कभी
अपने जीने का अंदाज़ मत खोना !!

 


ज़िन्दगी में जब जीना ही है तो हसकर जीलो
यारों !
मिलती नहीं रौशनी अपना दिल जलाने से !!

 


अच्छे लोगों का हमारी ज़िन्दगी में आना क़िस्मत
होती है !
और उन्हें संभालकर रखना हमारा हुनर होता
है !!

 


मोर नाचते हुए भी रोता है और हंस मरते हुए भी
गाता है !
ये ज़िन्दगी को फलसफा है दुःख वाली रात नींद
नहीं आती और ख़ुशी वाली रात कौन सोता है !!

 


जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो,
ज़ुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो !
ये अंदाज़ है जीने का न खुद उदास रहो न किसी
को रहने दो !!

 


ज़िन्दगी तुझसे एक सबक़ सीखा है मैंने !
वफ़ा सबसे करो लेकिन वफ़ा की उम्मीद किसी
से न करो !!

 


ज़िन्दगी को समझना हो तो पीछे देखो !
अगर जीना हो तो आगे देखो !!

 


रोज़ रोज़ गिरकर भी मुक़म्मल खड़ा हूँ !
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ !!

 


ज़िन्दगी एक अध्यापक से ज़्यादा सख्त होती
है !
अध्यापक सबक़ देकर इम्तिहान लेता है और
इम्तिहान लेकर सबक़ देती है !!

 


सिर्फ खाने और सोने का नाम जीवन नहीं है !
जीवन नाम है हमेशा आगे बढ़ते रहने की लगन
का !!

 


अच्छी ज़िन्दगी जीने के बस दो ही तरीके हैं !
एक जो पसंद है उसे हासिल करलो या जो
हासिल है उसे पसंद करना सीखलो !!

 


हम ज़िन्दगी में सोचते बहुत है !
पर महसूस बहुत कम करते हैं !!

 


जब तक जीना तब तक सीखना !
अनुभव ही जीवन में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है !!

 


इंसान को बोलना सिखने में दो साल लग जाते
हैं !
लेकिन क्या बोलना है ये सिखने में पूरी ज़िन्दगी
निकल जाती !!

 


बुरी आदतें वक़्त पर न बदली जाए तो !
वो आदतें आपका वक़्त बदल देंगी !!

 


यहाँ लोग अपनी गलती नहीं मानते !
किसी को अपना कैसे मानेंगे !!

 


यहाँ लोग अपनी गलती नहीं मानते !
किसी को अपना कैसे मानेंगे !!

 


ज़िन्दगी में एक पार्टनर का होना ज़रूरी है !
वरना दिल की बात स्टेटस पर लिखनी पड़ती
है !!

 


अपनी ज़िन्दगी ऐसे जियो कि अगर कोई
आपकी बुराई करें !
तो लोग उस पर विश्वास न करें !!

 


लोग कहते हैं वक़्त सब कुछ भुला देता है !
लेकिन सच तो यह है कि इंसान की फिदरत है
सबकुछ भुला देने की !!

 


जो दिल में शिकवा और ज़बान पर शिकायत
कर रखते हैं !
वो हर रिश्ता निभाने का दम रखते हैं !!

 


बात तो सिर्फ जज़्बातो की होती है वरना !
मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती !!

 


ज़िन्दगी में रिश्ते ख़राब होने की एक वजह ये
भी है !
कि लोग ज़रा सा झुकना पसंद नहीं करते !!

 


ज़िन्दगी से शिकवे तो सभी को हैं !
मगर जो मौज से जीना जानते हैं वो शिकायतें
नहीं करते !!

 


जब कोई आपकी क़दर न करें !
तब आपका उसकी ज़िन्दगी से दूर चले जाना
बेहतर है !!

 


Keyword तक सीमित हो चुकी है ज़िंदगी, ऐसा लगता है किसी दोराहे पर कड़ी है ज़िंदगी, खुद से खुद का हाल कब पूछ था पता नहीं, किसी और के इशारे पर कट रही है ज़िंदगी I

 



खुद को हराना किसी और को हारने से ज्यादा अच्छा है I

 


गलती करने वाला गलत नहीं है, कुछ नहीं करने वाला गलत है I

 


पहले पड़ती थी, बहुत सी बातों पर फर्क, अब किसी बात पर नहीं पड़ती I

 


हर कोई परेशान है मेरे ज्यादा बोलने से, और मैं परेशान हूँ अपने अंदर के ख़ामोशी से I

 


जब कुछ भी तय करना हमारी हाथों में नहीं I तो मंजिल को भी रास्ता तय करने दो I

 



समझ में आ गया तो क्या परखना, नहीं आया तो परख के देख ले, फिर समझ में आ जायेगा I

 


समंदर की कहाँ हार होती है, अगर कागज की कश्ती पार होती है II

 


अगर किसी की आस ना हो तो, ज़िंदगी में बड़ी से बड़ी गम भी छोटी ही लगती है I

 


कुछ इस तरह मैंने अपने ज़िंदगी आसान बना ली, किसी को माफ़ कर दिया और किसी से माफ़ी मांग ली 

 


तुम्हारी यादों से है मेरी ज़िन्दगी में रौनक !
इसलिए अपनी नहीं तुम्हारी ज़िन्दगी की दुआ
करते हैं !

 



इतना आसान नहीं होता जीवन का किरदार
निभा पाना !
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने
के लिए !

 


हमें अपनी ज़िन्दगी में अक्सर वही चीज़े पसंद
आती हैं !
जिनका मिलना बहुत मुश्किल होता है !!

 


अपनी ज़िन्दगी को अक्सर वही लोग बदलते हैं !
जिन्हें दुनिया कुछ करने काबिल नहीं
समझती !!

 


ज़िन्दगी जीने के लिए नज़रो की नहीं !
नज़ारो की ज़रूरत होती है !!

 




जिन्हें किसी चीज़ का लालच नहीं होता है !
वो ज़िन्दगी में अपना काम बहुत ज़िम्मेदारी से
करते हैं !!

 


अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है !
जिसे टूटे को बनाना और रूठें को मनाना आता
हैं !!

 



दिमाग के भी Bandage होने चाहिए I कुछ लोग शरीर से नहीं दिमाग से पैदल होते है I

 


आज कल लोग Call करना भूल जाते है लेकिन हिसाब लगाना नहीं भूलते I

 


कुछ ऐसे भी है जो इशारों से दूसरों, के विचारों को दबा देते है I

 


Successful बनाना है तो Alert रहिये दुनिया आपको Smart बना देगी I

 



मैंने हिसाब में रहने वाले लोगों को बेहिसाब होते देखा है I मैंने लोगों को बदलते नहीं बे-नकाब होते देखा है I

 


एक दिन खुद की तलाशी ले ली ,जो भी मिली वो अपनी थी लेकिन अपनी नहीं लगी I

 


उन्होंने हमें पढ़ के इस तरह रख दिया जैसे लोग पुराने अखबार को रख देते है I 



कभी कभी हम अनजाने में वक्त पर पावं रख देते है इसीलिए ज़िंदगी मुहं के बल गिर जाती है I

 



बातें में भी आम ही करता हूँ बस समझने वाले इसे खास बना देते है I

 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

  hello दोस्तों प्रस्तुत है आपकी सेवा में Zindagi Shayari . इस पोस्ट में आपको मिलेगी ज़िन्दगी शायरी का बेहतरीन कलेक्शन। साथ ही आपको खूबसूरत फोटोज में मिलेगी। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि आपको बेहतर से बेहतर image दे सकू। शायरी का जो भी meaning निकल रहा है वह image के साथ बिल्कुल मैचिंग – मैचिंग लगना चाहिये। और सच पूछो तभी शायरी पढ़ने का मज़ा भी आता है। वैसे आप यह भी नोटिस कर रहे होंगे की कैसे धीरे -धीरे हमारी image की quality बेहतर होती जा रही है। आशा करता हु आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आयेगी। ←💘→ “बहुत ख़ामोशी से कहीं खो जायेंगे,  फिर लौट के नहीं आएंगे, तुम देते रहोगे आवाज़, और हम चुपके से सो जायेंगे,  जब चले जायेंगे तो याद बहुत आयेंगे, फिर ढूंढना, तलाशना हमें फिर हम लौट के कभी नहीं आएंगे !” ←💘→ ←💘→ “हमारी ज़िन्दगी में हर फैसला हमारा  नही होता कुछ फैसले वक़्त और हालात भी करते हैं” ←💘→ ←💘→ “जिंदगी में अक्सर कुछ लोग ऐसे भी मिल जाते हैं  जिनको बस चाहा जा सकता है पाया नहीं क्योंकि वो किसी और की किस्मत में होते हैं” ←💘→ ←💘→ जिंदगी में यादें बनाओ, यादों को ज़िन्दगी नही!! ←💘→ ←

Punjabi Shayari Collection

Punjabi Shayari Collection  Aundi Hai Usdi Yaad Kisi Peer Di Tarah, Pathra Nu Cheer Ke Kise Teer Di Tarah, Eh Sach Hai Ki Mai Ranjha Na Ban Sakya, Per Ohnu Mai Chahya Ik Heer Di Tarah! Go To Image Shayari Download Aye Chand Chamkna Chad Bhi De, Teri Chandni Saanu Staandi Ae, Tera Varga Hai Usda Chehra, Tenu Vekh Ke Usdi Yaad Aandi Ae. Go To Image Shayari Download Teri Yaad Nu Bura Kyun Kahiye, Jehri Har Pal Saath Nibhaundi Ae, Tere Naalo Ta Teri Yaad Hi Changi, Jehri Haale Bhi Saanu Milan Aundi Ae. Go To Image Shayari Download Ajj Fer Kise Ne Teri Yaad Dila Ditti, Kise De Hasse Ne Teri Zhalak Dikha Ditti, Tere Naal Guzareya Waqt Chatte Aa Gaya, Tera Ditta Hassa Chette Aa Gaya. Go To Image Shayari Download Maut Te Vi Sannu Yakeen, Unna Te Vi Aitbaar Ae, Dekho Pehle Kaun Aaye, Dona Da Intezaar Ae. Go To Image Shayari Download Ik Kadam Puteya Ta Duje Da Fikar Ae, Zindagi Kuj Es Tara De Vaadian Da Safar Ae,