सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गौतम बुद्ध के अनमोल विचार | Gautam Buddha Quotes In Hindi

 

 गौतम बुद्ध के अनमोल विचार | Gautam Buddha Quotes In Hindi

  

गौतम बुद्ध के अनमोल विचार | Gautam Buddha Quotes In Hindi


. Happiness will never come to those who fail to appreciate what they already have.

Lord Gautam Buddha

ख़ुशी उनके पास कभी नहीं आयेगी, जो उसे सराहने में नाकाम रहते हैं, जो उनके पास पहले से है.

भगवान गौतम बुद्ध

  

An insincere and evil friend is more to be feared than a wild beast; a wild beast may wound your body but an evil friend will wound your mind.

Lord Gautam Buddha

किसी जंगली जानवर की अपेक्षा एक कपटी और दुष्ट मित्र से अधिक डरना चाहिए; जंगली जानवर आपके शरीर को चोट पहुँचाता है, किन्तु एक दुष्ट मित्र आपकी बुद्धि को नुकसान पहुँचाता है.

भगवान गौतम बुद्ध

   

Like the moon, come out from behind the clouds! Shine.

Lord Gautam Buddha

चाँद की तरह बादलों के पीछे से निकलो ! जगमगाओ.

भगवान गौतम बुद्ध

   

All that we are is the result of what we have thought. If a man speaks or acts with an evil thought, pain follows him. If a man speaks or acts with a pure thought, happiness follows him, like a shadow that never leaves him.

Lord Gautam Buddha

हम जो भी है अपने विचारों के कारण है. यदि व्यक्ति बुरी सोच के साथ बोलता या काम करता है, तो उसे दुःख मिलता है. यदि व्यक्ति शुद्ध विचारों के साथ बोलता या काम करता है, तो ख़ुशी उसका पीछा करती है, उस परछाई की तरह जो उसे कभी नहीं छोड़ती.

भगवान गौतम बुद्ध

   

. Let a wise man blow off the impurities of his self, as a smith blows off the impurities of silver one by one, little by little, and from time to time.

Lord Gautam Buddha

एक समझदार व्यक्ति को अपने अंदर की कमियां उसी तरह से दूर करने दो जैसे एक सुनार चांदी की अशुद्धियों को, चुन-चुन कर, थोडा-थोडा करके और इस प्रक्रिया को बार-बार दोहरा कर दूर करता है.

भगवान गौतम बुद्ध

   

There is nothing dreadful than the habit of doubt. Doubt seprates people. It is a poison that disintegrates friendships and breaks up pleasant relations. It is a thorn that irritates and hurts; it is a sword that kills.

Lord Gautam Buddha

शक की आदत से भयावह कुछ भी नही. शक लोगों को अलग करता है. यह वो ज़हर है, जो मित्रता ख़त्म करता है और अच्छे रिश्तों को तोड़ता है. यह वो कांटा है, जो चिढ़ और पीढ़ा उत्पन्न करता है; वह कृपाण है जो वध करता.

भगवान गौतम बुद्ध

   

However many holy words you read, however many you speak, what good will they do to you if you do not act upon them?

Lord Gautam Buddha

कितने भी पवित्र शब्द आप पढ़ ले या बोल लें, वो आपका क्या भला करेंगे यदि आप उन्हें उपयोग में नहीं लायेंगे?

भगवान गौतम बुद्ध

   

Just as a candle cannot burn without fire, men cannot live without a spiritual life.

Lord Gautam Buddha

जैसे मोमबत्ती बिना आग के नहीं जल सकती, मनुष्य बिना अध्यात्मिक जीवन के नहीं जी सकता.

भगवान गौतम बुद्ध

   

The mind is everything. What you think you become.

Lord Gautam Buddha

मस्तिष्क सब कुछ है. आप जो सोचते है, वो बन जाते है.

भगवान गौतम बुद्ध

   

Hatred does not cease by hatred, but only by love; this is the eternal rule.

Lord Gautam Buddha

घृणा घृणा से नहीं, बल्कि प्रेम से ख़त्म होती है; यही शाश्वत सत्य है.

भगवान गौतम बुद्ध

   

It is a man’s own mind, not his enemy or foe, that lures him to evil ways.

Lord Gautam Buddha

मनुष्य का स्वयं का मस्तिष्क, न कि उसके शत्रु या विरोधी का, उसे बुरे मार्ग की ओर प्रलोभित करता है.

भगवान गौतम बुद्ध

   

. It is better to conqure yourself than to win a thousand battles. Then the victory is yours. It cannot be taken from you, not by the angels or by demons, heaven or hell.

Lord Gautam Buddh

हजारों युद्ध में विजय प्राप्त करने से बेहतर है स्वयं पर विजय प्राप्त करना. उसके बाद जीत आपकी है. यह आपसे छीनी नहीं जा सकती, न भगवान से न से शैतान से, न स्वर्ग न नरक से.

भगवान गौतम बुद्ध

   

Do not overrate what you have received, nor envy others. He who envies others does not obtain peace of mind.

Lord Gautam Buddha

जो आपको मिला है, उसको बढ़ा-चढ़ाकर मत बताओ, न ही दूसरों से ईर्ष्या करो. जो दूसरों से ईर्ष्या करता है, उसे मन की शांति नहीं मिलती.

भगवान गौतम बुद्ध

   

Holding on to anger is like grasping a hot coal with the intent of throwing it at someone else; you are the one who gets burned.

Lord Gautam Buddha

क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने की नीयत से पकड़े रहने के समान है; इसमें आप ही जलते है.

भगवान गौतम बुद्ध

   

If a man commits evil let him not repeat it again and again; let him not delight it, for the accumulation of sin brings suffering.

Lord Gautam Buddha

यदि व्यक्ति से कोई गलती हो जाये, तो उसे बार-बार दोहराये नहीं; न ही उसमें आनंद प्राप्त करें क्योंकि बुराई में डूबे रहना दुःख को न्योता देना है.

भगवान गौतम बुद्ध

   

Without health life is not life; it is only a state of langour and suffering – an image of death.

Lord Gautam Buddha

बिना सेहत के जीवन जीवन नहीं है; बस शिथिलता और पीड़ा की एक स्थिति है – मौत की छबि है.

भगवान गौतम बुद्ध

   

You will not be punished for you anger, you will be punished by your anger.

Lord Gautam Buddha

आप अपने क्रोध के लिए दंड नहीं पाओगे, आप अपने क्रोध के द्वारा दंड पाओगे.

भगवान गौतम बुद्ध

   

Three things can not be long hidden: the sun, the moon and the truth.

Lord Gautam Buddha

तीन चीजें ज्यादा देर तक नहीं छुप सकती: सूर्य, चंद्रमा और सत्य.

भगवान गौतम बुद्ध

   

Do not dwell in the past, do not dream of the future, concentrate the mind on the present moment.

Lord Gautam Buddha

न अतीत पर ध्यान लगाओ, न भविष्य के सपने देखो, अपने मन को वर्तमान क्षण पर केन्द्रित करो..

भगवान गौतम बुद्ध

   

Health is the greatest gift, contentment the greatest wealth, faithfulness the best relationship.

Lord Gautam Buddha

स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ा धन, वफादारी सबसे बड़ा सम्बन्ध है.

भगवान गौतम बुद्ध

   

. Peace comes from within. Do not seek it without.

Lord Gautam Buddha

शांति अन्दर से आती है. इसके बिना इसकी तलाश मत करो.

भगवान गौतम बुद्ध

   

A jug fills drop by drop.

Lord Gautam Buddha

बूंद-बूंद से घड़ा भरता है.

भगवान गौतम बुद्ध

   

Work out your salvation. Do not depend on others.

Lord Gautam Buddha

अपने मोक्ष के लिए स्वयं प्रयत्न करो. दूसरों पर निर्भर मत रहो.

भगवान गौतम बुद्ध

   

We are shaped by our thoughts; we become what we think. When the mind is pure, joy follows like a shadow that never leaves.

Lord Gautam Buddha

हम अपने विचारों द्वारा आकर लेते है; हम जो सोचते है वो बन जाते है. जब मन शुद्ध होता है, तब खुशियाँ उस परछाई की तरह पीछा करती है जो आपको कभी नहीं छोड़ती.

भगवान गौतम बुद्ध

   

There are only two mistake one can make along the road to truth; not going all the way, and not starting.

Lord Gautam Buddha

सत्य के मार्ग पर चलते हुए कोई दो ही गलतियाँ कर सकता है; पूरा रास्ता तय न करना, और शुरूआत ही न करना.

भगवान गौतम बुद्ध

   

To keep the body in good health is our duty…otherwise we shall not be able to keep our mind strong and clear.

Lord Gautam Buddha

अपने शरीर को स्वस्थ रखना हमारा कर्त्तव्य है….नहीं तो हम अपना मन दृढ़ और निर्मल नहीं रख पाएंगे.

भगवान गौतम बुद्ध

 

Thousands of candles can be lighted from a single candle, and the life of the candle will not be shortened. Happiness never decreases by being shared.

Lord Gautam Buddha

एक मोमबत्ती से हजारों मोमबत्तियों को जलाया जा सकता है, और मोमबत्ती का जीवन नहीं घटेगा. बाँटने से खुशियाँ कभी कम नहीं होती.

भगवान गौतम बुद्ध

   

In a controversy the instant we feel anger we have already ceased striving for the truth, and have begun striving for ourselves.

Lord Gautam Buddha

किसी विवाद में जिस क्षण हम क्रोधित होते है, हम सत्य का मार्ग छोड़ देते है, और अपने लिए प्रयास करने लगते है.

भगवान गौतम बुद्ध

   

All wrong-doing arises because of mind. if mind is transformed can wrong-doing remain?

Lord Gautam Buddha

दुराचार मन से उत्पन्न होता है. यदि मन परिवर्तित हो जाये, तो क्या दुराचार रहेगा?

भगवान गौतम बुद्ध

   

He who loves 50 people has 50 woes; he who loves no one has no woes.

Lord Gautam Buddha

जो पचास लोगों से प्रेम करता है, उसे पचास दुःख है; जो किसी से प्रेम नहीं करता, उसे कोई दुःख नहीं है.

भगवान गौतम बुद्ध

   


 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

  hello दोस्तों प्रस्तुत है आपकी सेवा में Zindagi Shayari . इस पोस्ट में आपको मिलेगी ज़िन्दगी शायरी का बेहतरीन कलेक्शन। साथ ही आपको खूबसूरत फोटोज में मिलेगी। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि आपको बेहतर से बेहतर image दे सकू। शायरी का जो भी meaning निकल रहा है वह image के साथ बिल्कुल मैचिंग – मैचिंग लगना चाहिये। और सच पूछो तभी शायरी पढ़ने का मज़ा भी आता है। वैसे आप यह भी नोटिस कर रहे होंगे की कैसे धीरे -धीरे हमारी image की quality बेहतर होती जा रही है। आशा करता हु आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आयेगी। ←💘→ “बहुत ख़ामोशी से कहीं खो जायेंगे,  फिर लौट के नहीं आएंगे, तुम देते रहोगे आवाज़, और हम चुपके से सो जायेंगे,  जब चले जायेंगे तो याद बहुत आयेंगे, फिर ढूंढना, तलाशना हमें फिर हम लौट के कभी नहीं आएंगे !” ←💘→ ←💘→ “हमारी ज़िन्दगी में हर फैसला हमारा  नही होता कुछ फैसले वक़्त और हालात भी करते हैं” ←💘→ ←💘→ “जिंदगी में अक्सर कुछ लोग ऐसे भी मिल जाते हैं  जिनको बस चाहा जा सकता है पाया नहीं क्योंकि वो किसी और की किस्मत में होते हैं” ←💘→ ←💘→ जिंदगी में यादें बनाओ, यादों को ज़िन्दगी नही!! ←💘→ ←

Punjabi Shayari Collection

Punjabi Shayari Collection  Aundi Hai Usdi Yaad Kisi Peer Di Tarah, Pathra Nu Cheer Ke Kise Teer Di Tarah, Eh Sach Hai Ki Mai Ranjha Na Ban Sakya, Per Ohnu Mai Chahya Ik Heer Di Tarah! Go To Image Shayari Download Aye Chand Chamkna Chad Bhi De, Teri Chandni Saanu Staandi Ae, Tera Varga Hai Usda Chehra, Tenu Vekh Ke Usdi Yaad Aandi Ae. Go To Image Shayari Download Teri Yaad Nu Bura Kyun Kahiye, Jehri Har Pal Saath Nibhaundi Ae, Tere Naalo Ta Teri Yaad Hi Changi, Jehri Haale Bhi Saanu Milan Aundi Ae. Go To Image Shayari Download Ajj Fer Kise Ne Teri Yaad Dila Ditti, Kise De Hasse Ne Teri Zhalak Dikha Ditti, Tere Naal Guzareya Waqt Chatte Aa Gaya, Tera Ditta Hassa Chette Aa Gaya. Go To Image Shayari Download Maut Te Vi Sannu Yakeen, Unna Te Vi Aitbaar Ae, Dekho Pehle Kaun Aaye, Dona Da Intezaar Ae. Go To Image Shayari Download Ik Kadam Puteya Ta Duje Da Fikar Ae, Zindagi Kuj Es Tara De Vaadian Da Safar Ae,