सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल वचन | Sardar Vallabhbhai Patel Quotes In Hindi

   सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल वचन | Sardar Vallabhbhai Patel Quotes In Hindi

सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल वचन | Sardar Vallabhbhai Patel Quotes In Hindi



We must learn to endure humiliation.

Sardar Vallabhbhai Patel

हमें अपमान सहना सीखना चाहिए.

सरदार वल्लभभाई पटेल

  

Even if the enemy iron gets hot, then cold hammer can only work intermittently.

Sardar Vallabhbhai Patel

शत्रु का लोहा भले ही गर्म हो जाये, पर हथौड़ा तो ठंडा रहकर ही काम दे सकता है.

सरदार वल्लभभाई पटेल

   

Eager enthusiasm should not have expected to yield big results.

Sardar Vallabhbhai Patel

उतावले उत्साह से बड़ा परिणाम निकलने की आशा नहीं रखनी चाहिये.

सरदार वल्लभभाई पटेल

   


Complain is the work of cowards! Braves took over the task of preparing the way!

Sardar Vallabhbhai Patel

बहाने बनाना कायरों का काम है! बहादुर व्यक्ति रास्ता बनाने का काम अपने हाथ में ले लेतें हैं.

सरदार वल्लभभाई पटेल

   

Everything in life do not go one day.

Sardar Vallabhbhai Patel

जीवन में सब कुछ एक दिन में नहीं हो जाता.

सरदार वल्लभभाई पटेल

   

Tell Churchill to save England first before saving India.

Sardar Vallabhbhai Patel

चर्चिल से कहो कि भारत को बचाने से पहले इंग्लैंड को बचाए।

सरदार वल्लभभाई पटेल

   


It is the prime responsibility of every citizen to feel that his country is free and to defend its freedom is his duty. Every Indian should now forget that he is a Rajput, a Sikh or a Jat. He must remember that he is an Indian and he has every right in this country but with certain duties.

Sardar Vallabhbhai Patel

यह हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह यह अनुभव करे कि उसका देश स्वतंत्र है और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा करना उसका कर्तव्य है. हर एक भारतीय को अब यह भूल जाना चाहिए कि वह एक राजपूत है, एक सिख या जाट है. उसे यह याद होना चाहिए कि वह एक भारतीय है और उसे इस देश में हर अधिकार है पर कुछ ज़िम्मेदारियाँ भी हैं.

सरदार वल्लभभाई पटेल

   

Every human being is worthy of respect, as much as it should have respect above should not be afraid of him falling down.

Sardar Vallabhbhai Patel

हर इंसान सम्मान के योग्य है, जितना उसे ऊपर सम्मान चाहिए उतना ही उसे नीचे गिरने का भय नहीं होना चाहिए.

सरदार वल्लभभाई पटेल

   

Distrust is the cause of fear.

Sardar Vallabhbhai Patel

अविश्वास भय का कारण है.

सरदार वल्लभभाई पटेल

   

Do not leave dignity in speaking, to abuses is the work of cowards.

Sardar Vallabhbhai Patel

बोलने में मर्यादा मत छोड़ना, गालियाँ देना तो कायरों का काम है.

सरदार वल्लभभाई पटेल

   

Life is in the hands of God, therefore, can not be worry.

Sardar Vallabhbhai Patel

जीवन की डोर ईश्वर के हाथ में है, इसलिए चिंता की कोई बात हो ही नहीं सकती.

सरदार वल्लभभाई पटेल

   

Faith is of no avail in absence of strength. Faith and strength, both are essential to accomplish any great work.

Sardar Vallabhbhai Patel

शक्ति के अभाव में विश्वास व्यर्थ है. विश्वास और शक्ति, दोनों किसी महान कार्य को करने के लिए आवश्यक हैं.

सरदार वल्लभभाई पटेल

   

Even if we lose the wealth of thousands, and our life is sacrificed, we should keep smiling and be cheerful keeping our faith in God and Truth.

Sardar Vallabhbhai Patel

यहाँ तक कि हम हज़ारों की दौलत गवां दें, और हमारा जीवन बलिदान हो जाए, हमें मुस्कुराते रहना चाहिए और ईश्वर तथा सत्य में विश्वास रखकर प्रसन्न रहना चाहिए.

सरदार वल्लभभाई पटेल

   

Work is undoubtedly worship but laughter is life. Any one who takes life too seriously must prepare himself for a miserable existence. Anyone who greets joys and sorrows with equal facility can really get the best of life.

Sardar Vallabhbhai Patel

बेशक कर्म पूजा है किंतु हास्य जीवन है. जो अपना जीवन बहुत गंभीरता से लेता है उसे स्वयं को एक तुच्छ जीवन के लिए तैयार कर लेना चाहिए. जो सुख और दुःख का समान रूप से स्वागत करता है यथार्थ में वही सर्वोत्तम जीवन जी पाता है.

सरदार वल्लभभाई पटेल

   

There is something unique in this soil, which despite many obstacles has always remained the abode of great souls.

Sardar Vallabhbhai Patel

इस मिट्टी में कुछ अनूठा है, जो कई बाधाओं के बावजूद हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है.

सरदार वल्लभभाई पटेल

   

Your goodness is impediment in your way, so let your eyes be red with anger, and try to fight the injustice with a firm hand.

Sardar Vallabhbhai Patel

आपकी अच्छाई आपके मार्ग में बाधक है, इसलिए अपनी आँखों को क्रोध से लाल होने दीजिये, और अन्याय का मजबूत हाथों से सामना कीजिये.

सरदार वल्लभभाई पटेल

   

A war based on Satyagraha is always of two kinds. One is the war we wage against injustice, and the other we fight our own weakness.

Sardar Vallabhbhai Patel

सत्याग्रह पर आधारित लड़ाई दो तरह की होती है. एक वह लड़ाई जो हम अन्याय के खिलाफ़ चालू करते हैं, और दूसरी जो हम अपनी स्वयं की कमजोरी से लड़ते हैं.

सरदार वल्लभभाई पटेल

   

It is in my nature to be friend of the friendless.

Sardar Vallabhbhai Patel

मित्रहीन का मित्र बन जाना मेरे स्वभाव में हैं.

सरदार वल्लभभाई पटेल

   

Manpower without Unity is not a strength unless it is harmonised and united properly, then it becomes a spiritual power.

Sardar Vallabhbhai Patel

जब तक इसे यथायोग्य सुसंगत और एकजुट ना किया जाए, तब तक एकता के बिना जनशक्ति शक्ति नहीं है, उस दशा में यह आध्यात्मिक शक्ति बन जाती है.

सरदार वल्लभभाई पटेल

   

My only desire is that India should be a good producer and no one should be hungry, shedding tears for food in the country.

Sardar Vallabhbhai Patel

मेरी एक ही इच्छा है कि भारत एक अच्छा उत्पादक हो और इस देश में कोई अन्न के लिए आँसु बहाता हुआ भूखा ना रहे.

सरदार वल्लभभाई पटेल

   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

  hello दोस्तों प्रस्तुत है आपकी सेवा में Zindagi Shayari . इस पोस्ट में आपको मिलेगी ज़िन्दगी शायरी का बेहतरीन कलेक्शन। साथ ही आपको खूबसूरत फोटोज में मिलेगी। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि आपको बेहतर से बेहतर image दे सकू। शायरी का जो भी meaning निकल रहा है वह image के साथ बिल्कुल मैचिंग – मैचिंग लगना चाहिये। और सच पूछो तभी शायरी पढ़ने का मज़ा भी आता है। वैसे आप यह भी नोटिस कर रहे होंगे की कैसे धीरे -धीरे हमारी image की quality बेहतर होती जा रही है। आशा करता हु आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आयेगी। ←💘→ “बहुत ख़ामोशी से कहीं खो जायेंगे,  फिर लौट के नहीं आएंगे, तुम देते रहोगे आवाज़, और हम चुपके से सो जायेंगे,  जब चले जायेंगे तो याद बहुत आयेंगे, फिर ढूंढना, तलाशना हमें फिर हम लौट के कभी नहीं आएंगे !” ←💘→ ←💘→ “हमारी ज़िन्दगी में हर फैसला हमारा  नही होता कुछ फैसले वक़्त और हालात भी करते हैं” ←💘→ ←💘→ “जिंदगी में अक्सर कुछ लोग ऐसे भी मिल जाते हैं  जिनको बस चाहा जा सकता है पाया नहीं क्योंकि वो किसी और की किस्मत में होते हैं” ←💘→ ←💘→ जिंदगी में यादें बनाओ, यादों को ज़िन्दगी नही!! ←💘→ ←

Punjabi Shayari Collection

Punjabi Shayari Collection  Aundi Hai Usdi Yaad Kisi Peer Di Tarah, Pathra Nu Cheer Ke Kise Teer Di Tarah, Eh Sach Hai Ki Mai Ranjha Na Ban Sakya, Per Ohnu Mai Chahya Ik Heer Di Tarah! Go To Image Shayari Download Aye Chand Chamkna Chad Bhi De, Teri Chandni Saanu Staandi Ae, Tera Varga Hai Usda Chehra, Tenu Vekh Ke Usdi Yaad Aandi Ae. Go To Image Shayari Download Teri Yaad Nu Bura Kyun Kahiye, Jehri Har Pal Saath Nibhaundi Ae, Tere Naalo Ta Teri Yaad Hi Changi, Jehri Haale Bhi Saanu Milan Aundi Ae. Go To Image Shayari Download Ajj Fer Kise Ne Teri Yaad Dila Ditti, Kise De Hasse Ne Teri Zhalak Dikha Ditti, Tere Naal Guzareya Waqt Chatte Aa Gaya, Tera Ditta Hassa Chette Aa Gaya. Go To Image Shayari Download Maut Te Vi Sannu Yakeen, Unna Te Vi Aitbaar Ae, Dekho Pehle Kaun Aaye, Dona Da Intezaar Ae. Go To Image Shayari Download Ik Kadam Puteya Ta Duje Da Fikar Ae, Zindagi Kuj Es Tara De Vaadian Da Safar Ae,