सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

श्री श्री रवि शंकर के अनमोल विचार | Shree Shree Ravi Shankar Quotes In Hindi

श्री श्री रवि शंकर के अनमोल विचार | Shree Shree Ravi Shankar Quotes In Hindi   


श्री श्री रवि शंकर के अनमोल विचार | Shree Shree Ravi Shankar Quotes In Hindi


If you do good for people, you are doing it out of your nature.

Shree Shree Ravi Shankar

यदि आप लोगों का भला करते हैं, आप यह अपनी प्रकृति के कारण से करते हैं.

श्री श्री रवि शंकर

  

Faith is realizing that you always get what you need.

Shree Shree Ravi Shankar

विश्वास यह समझने में है कि आप सर्वदा वो पा जाते हैं, जिसकी आपको आवश्यकता होती है.

श्री श्री रवि शंकर

   

Today is a gift from God – that is why it is called the present.

Shree Shree Ravi Shankar

“आज” ईश्वर का दिया हुआ एक उपहार है – इसीलिए इसे “प्रेजेंट” कहा जाता है.

श्री श्री रवि शंकर

   

Love is not an emotion. It is your very existence.

Shree Shree Ravi Shankar

प्रेम कोई भावना नहीं है. यह आपका अस्तित्व है.

श्री श्री रवि शंकर

   

Want, or desire, arises when you are not happy. Have you seen this? When you are very happy then there is contentment. Contentment means no want.

Shree Shree Ravi Shankar

इच्छा या कामना तब जागृत होती है, जब आप खुश नहीं होते. क्या आपने यह देखा है? जब आप बहुत खुश होते हैं, तब संतोष होता है.

श्री श्री रवि शंकर

   

Want is always hanging on to the ‘I’. When the ‘I’ itself is dissolving, want also dissolves, disappears.

Shree Shree Ravi Shankar

इच्छा हमेशा ‘मैं’ पर लटकती रहती है. जब ‘मैं’ स्वयं लुप्त हो रहा हो, इच्छा भी समाप्त हो जाती है, ओझल हो जाती है .

श्री श्री रवि शंकर

   

Wise is the one who learns from another´s mistakes. Less wise is the one who learns only from his own mistakes. The fool keeps making the same mistakes again and again and never learns from them
Shree Shree Ravi Shankar

   

बुद्धिमान वो है, जो औरों की गलती से सीखता है. थोड़ा कम बुद्धिमान वो है, जो सिर्फ अपनी गलती से सीखता है. मूर्ख एक ही गलती बार- बार दोहराते रहते हैं और उनसे कभी सीख नहीं लेते.

श्री श्री रवि शंकर

   

Life is nothing to be very serious about. Life is a ball in your hands to play with. Don’t hold on to the ball.

Sri Sri Ravi Shankar

   

जीवन ऐसा नहीं है, जिसके प्रति बहुत गंभीर रहा जाए. जीवन तुम्हारे हाथों में खेलने के लिए एक गेंद है. गेंद को पकड़े मत रहो.

श्री श्री रवि शंकर

   

How far to heaven? Just open your eyes and look. You are in heaven.

Shree Shree Ravi Shankar

स्वर्ग से कितना दूर? बस अपनी आँखें खोलो और देखो. तुम स्वर्ग में हो.

श्री श्री रवि शंकर

   

You are Divine. You are part of me. I am part of you.

Sri Sri Ravi Shankar

तुम अद्वितीय हो. तुम मेरा हिस्सा हो. मैं तुम्हारा हिस्सा हूँ.

श्री श्री रवि शंकर

   

Want is always hanging on to the I. When the I itself is dissolving, want also dissolves, disappears.

Shree Shree Ravi Shankar

कामना हमेशा ‘मैं’ पर लटकती रहती है. जब ‘मैं’ खुद ही लुप्त हो रहा है, कामना भी समाप्त हो जाती है, ओझल हो जाती है.

श्री श्री रवि शंकर

   

Some feeling came into you, unpleasant feeling, and you said, Should not come, it should not come! Doing that, you are resisting it. When you resist, it persists. Just observe. See, Oh! Go deep into it. Dance; stand up on your feet and dance. Be intoxicated; move intoxicated.

Shree Shree Ravi Shankar

   

तुम्हारे अन्दर कोई भावना आई, अप्रिय भावना, और तुमने कहा, नहीं आनी चाहिए, ये नहीं आनी चाहिए! ऐसा करके तुम उसका विरोध कर रहे हो. जब तुम विरोध करते हो, वो कायम रहती है. बस ध्यान से देखो, देखो ओह! उसकी गहराई में जाओ. नाचो; अपने पैरों पर खड़े हो जाओ और नाचो. मस्ती में रहो; मस्ती में झूमो.

श्री श्री रवि शंकर

   

By self-study, by observing, by being hollow and empty, you become a channel – you become a part of the Divine. You are able to feel the presence of the Divinity. All the different angels and devas, all these different forms of our consciousness, start blossoming.

Shree Shree Ravi Shankar

   

स्वअध्ययन कर, अवलोकन कर, शून्य और रिक्त होकर, तुम एक माध्यम बन जाते हो – तुम परमात्मा का अंश बन जाते हो. तुम देवत्त्व की उपस्थिति का अनुभव करने में समर्थ हो जाते हो. सभी स्वर्गदूत और देवता, हमारी चेतना के ये सब विभिन्न रूप खिलने लगते हैं.

श्री श्री रवि शंकर

   

Human evolution has two steps – from being somebody to being nobody; and from being nobody to being everybody. This knowledge can bring sharing and caring throughout the world.

Sri Sri Ravi Shankar

मानव विकास के दो चरण हैं- कुछ होने से कुछ ना होना; और कुछ ना होने से सबकुछ होना.

श्री श्री रवि शंकर

   

So what if somebody recognizes you: Oh, you are a wonderful person. So what? In that person’s mind that thought came and went. It is also finished. That mind has gone. Maybe they keep an attraction for you for some days, some months, so what? That also goes, it also goes.

Shree Shree Ravi Shankar

   

तो क्या अगर कोई तुम्हें पहचानता है: ओह, तुम एक शानदार व्यक्ति हो. तो क्या? उस व्यक्ति के दिमाग में वो विचार आया और गया. वह भी समाप्त हो गया. वो स्मृति जा चुकी है. हो सकता है कि कुछ दिन, कुछ माह, वो तुम्हारे प्रति आकर्षण रखे, तो क्या? वो भी चला जाता है, ये भी चला जाता है .

श्री श्री रवि शंकर

   

A poor man celebrates the New Year once a year. A rich man celebrates each day. But the richest man celebrates every moment.

Shree Shree Ravi Shankar

एक निर्धन व्यक्ति वर्ष में एक बार नये साल का उत्सव मनाता है. एक धनाड्य व्यक्ति हर दिन उत्सव मनाता है. लेकिन सबसे समृद्ध व्यक्ति हर क्षण उत्सव मनाता है.

श्री श्री रवि शंकर

   

Behind everything is your ego: I, I, I, I. But in seva there is no I, because it has to be done for someone else.

Shree Shree Ravi Shankar

हर एक चीज के पीछे तुम्हारा अहंकार है: मैं, मैं, मैं, मैं. लेकिन सेवा में कोई ‘मैं’ नहीं है, क्योंकि यह किसी और के लिए करनी होती है.

श्री श्री रवि शंकर

   

Look into the motives behind your actions. Often you don’t go for things you really want.

Sri Sri Ravi Shankar

अपने कार्य के पीछे की मंशा को देखो. अक्सर तुम उस चीज के लिए नहीं जाते जो तुम वास्तव में चाहते हो.

श्री श्री रवि शंकर

   

Listen to others; yet do not listen. If your mind gets stuck in their problems, not only are they miserable, but you also become miserable.”

Shree Shree Ravi Shankar

दूसरों की सुनो; फिर भी मत सुनो. यदि तुम्हारा दिमाग उनकी समस्याओं में उलझ जाएगा, ना सिर्फ वो दुखी होंगे, बल्कि तुम भी दुखी हो जाओगे.

श्री श्री रवि शंकर

   

To love someone whom you like is insignificant. To love someone because they love you is of no consequence. To love someone whom you do not like means you have learned a lesson in life. To love someone who blames you for no reason shows that you have learned the art of living.

Shree Shree Ravi Shankar

   

किसी ऐसे से प्रेम करना जिसे तुम चाहते हो, नगण्य है. किसी से इसलिए प्रेम करना क्योंकि वो तुमसे प्रेम करता है, महत्त्वहीन है. किसी ऐसे से प्रेम करना जिसे तुम नहीं चाहते का मतलब है, तुमने जीवन में एक सबक सीख लिया है. किसी ऐसे से प्रेम करना जो बेवजह तुम पर दोष मढ़ता है, दर्शाता है कि तुमने जीने की कला सीख ली है.

श्री श्री रवि शंकर

 

You have been given the highest blessing, the most precious knowledge on this planet. You are the Divine Self; you are part of the Self. Walk with that confidence. It is not arrogance. It is, again, Love.

Shree Shree Ravi Shankar

   

तुम्हे सर्वोच्च आशीर्वाद दिया गया है, इस ग्रह का सबसे अनमोल ज्ञान. तुम दिव्यात्मा हो; तुम परमात्मा का अंश हो. उस विश्वास के साथ बढ़ो. यह अहंकार नहीं है. यह, पुनः, प्रेम है.

श्री श्री रवि शंकर

   

In always wanting to be comfortable, you become lazy. In always wanting perfection, you become angry. In always wanting to be rich, you become greedy.

Shree Shree Ravi Shankar

हमेशा आराम की चाहत में, तुम आलसी बन जाते हो. हमेशा पूर्णता की चाहत में, तुम क्रोधी बन जाते हो. हमेशा अमीर बनने की चाहत में, तुम लालची बन जाते हो.

श्री श्री रवि शंकर

   

Knowledge is a burden if it robs you of innocence. Knowledge is a burden if it is not integrated into life. Knowledge is a burden if it doesn’t bring joy. Knowledge is a burden if it gives you an idea that you are wise. Knowledge is a burden if it doesn’t set you free. Knowledge is a burden if it makes you feel you are special.

Shree Shree Ravi Shankar

   

ज्ञान बोझ है, यदि यह आपकी सादगी छीन लेता है. ज्ञान बोझ है, यदि यह आपके जीवन में एकीकृत नहीं है. ज्ञान बोझ है, यदि यह आनंद नहीं लाता. ज्ञान बोझ है, यदि यह आपको यह विचार देता है कि आप बुद्धिमान हैं. ज्ञान बोझ है, यदि यह आपको मुक्त नहीं करता. ज्ञान बोझ है, यदि यह आपको यह महसूस कराता है कि आप विशेष हैं.

श्री श्री रवि शंकर

   

When you share your misery, it will not diminish. When you fail to share your joy, it diminishes. Share your problems only with the Divine, not with anyone else, as that will only increase the problems. Share your joy with everyone.

Shree Shree Ravi Shankar

   

जब आप अपना दुःख बांटते हैं, वो कम नहीं होता. जब आप अपनी ख़ुशी बांटने से रह जाते हैं, वो कम हो जाती है. अपनी समस्याओं को सिर्फ ईश्वर से साझा करें और किसी से नहीं, क्योंकि ऐसा करना सिर्फ समस्यायों को बढ़ायेगा. अपनी ख़ुशी सबके साथ बांटे.

श्री श्री रवि शंकर

  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

  hello दोस्तों प्रस्तुत है आपकी सेवा में Zindagi Shayari . इस पोस्ट में आपको मिलेगी ज़िन्दगी शायरी का बेहतरीन कलेक्शन। साथ ही आपको खूबसूरत फोटोज में मिलेगी। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि आपको बेहतर से बेहतर image दे सकू। शायरी का जो भी meaning निकल रहा है वह image के साथ बिल्कुल मैचिंग – मैचिंग लगना चाहिये। और सच पूछो तभी शायरी पढ़ने का मज़ा भी आता है। वैसे आप यह भी नोटिस कर रहे होंगे की कैसे धीरे -धीरे हमारी image की quality बेहतर होती जा रही है। आशा करता हु आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आयेगी। ←💘→ “बहुत ख़ामोशी से कहीं खो जायेंगे,  फिर लौट के नहीं आएंगे, तुम देते रहोगे आवाज़, और हम चुपके से सो जायेंगे,  जब चले जायेंगे तो याद बहुत आयेंगे, फिर ढूंढना, तलाशना हमें फिर हम लौट के कभी नहीं आएंगे !” ←💘→ ←💘→ “हमारी ज़िन्दगी में हर फैसला हमारा  नही होता कुछ फैसले वक़्त और हालात भी करते हैं” ←💘→ ←💘→ “जिंदगी में अक्सर कुछ लोग ऐसे भी मिल जाते हैं  जिनको बस चाहा जा सकता है पाया नहीं क्योंकि वो किसी और की किस्मत में होते हैं” ←💘→ ←💘→ जिंदगी में यादें बनाओ, यादों को ज़िन्दगी नही!! ←💘→ ←

Punjabi Shayari Collection

Punjabi Shayari Collection  Aundi Hai Usdi Yaad Kisi Peer Di Tarah, Pathra Nu Cheer Ke Kise Teer Di Tarah, Eh Sach Hai Ki Mai Ranjha Na Ban Sakya, Per Ohnu Mai Chahya Ik Heer Di Tarah! Go To Image Shayari Download Aye Chand Chamkna Chad Bhi De, Teri Chandni Saanu Staandi Ae, Tera Varga Hai Usda Chehra, Tenu Vekh Ke Usdi Yaad Aandi Ae. Go To Image Shayari Download Teri Yaad Nu Bura Kyun Kahiye, Jehri Har Pal Saath Nibhaundi Ae, Tere Naalo Ta Teri Yaad Hi Changi, Jehri Haale Bhi Saanu Milan Aundi Ae. Go To Image Shayari Download Ajj Fer Kise Ne Teri Yaad Dila Ditti, Kise De Hasse Ne Teri Zhalak Dikha Ditti, Tere Naal Guzareya Waqt Chatte Aa Gaya, Tera Ditta Hassa Chette Aa Gaya. Go To Image Shayari Download Maut Te Vi Sannu Yakeen, Unna Te Vi Aitbaar Ae, Dekho Pehle Kaun Aaye, Dona Da Intezaar Ae. Go To Image Shayari Download Ik Kadam Puteya Ta Duje Da Fikar Ae, Zindagi Kuj Es Tara De Vaadian Da Safar Ae,